सरकार के द्वारा किए गए जीएसटी नियमों (GST 2.0) में बदलाव के बाद दूध और दूध से जुड़े उत्पादों की कीमत में कमी आने वाली है। नए कीमतें 22 सितंबर 2025 से लागू हो जायेंगी। दूध हर घर की ज़रूरी चीज़ है, इसलिए सरकार चाहती है कि यह और सस्ता और आसानी से उपलब्ध हो। पहले अल्ट्रा-हाई टेम्परेचर (UHT) पैक्ड दूध पर 5% जीएसटी लगता था, लेकिन अब इसे हटा दिया गया है। इस बदलाव के बाद दूध की कीमत लगभग 3-4 रुपये प्रति लीटर तक घट सकती है।
कितना सस्ता होगा दूध?
जीएसटी हटने के बाद कुछ दूध ब्रांड्स की कीमत 3-4 रुपये लीटर तक घट सकती है। जैसे –
-
मदर डेयरी फुल क्रीम: ₹69 से घटकर ₹65-66
-
मदर डेयरी टोंड मिल्क: ₹57 से घटकर ₹55-56
-
मदर डेयरी भैंस का दूध: ₹74 से घटकर ₹71
-
मदर डेयरी गाय का दूध: ₹59 से घटकर ₹56-57
कब से लागू होंगे नए दाम?
22 सितंबर 2025 से नए जीएसटी रेट लागू होंगे। इस तारीख के बाद अमूल और मदर डेयरी जैसी कंपनियों का पैक्ड दूध नए दाम पर मिलेगा।
अमूल की सफाई
अमूल के एमडी ने कहा कि ताज़ा पाउच वाला दूध पहले से ही जीएसटी-फ्री है, इसलिए उसमें कोई कमी नहीं होगी। सिर्फ UHT पैक्ड दूध ही सस्ता होगा।




