30 प्रतिशत वॉल्यूम कैप की सीमा को दो साल के लिए बढ़ाया गया
शुक्रावर को National Payments Corporation of India (NPCI) ने Unified Payments Interface (UPI) प्रोवाइडर्स की लेन-देन में 30 प्रतिशत वॉल्यूम कैप की सीमा को दो साल के लिए बढ़ा दिया है। नवंबर 2022 में third-party app providers (TPAP) के लिए NPCI ने 30 प्रतिशत वॉल्यूम कैप की प्रस्तावना दी थी। Google Pay और PhonePe जैसे TPAP को इससे काफी राहत मिलने वाली है।
सीमा December 31, 2024 तक बढ़ा दी गई है
बताते चलें कि NPCI ने अपने बयान में कहा है कि UPI के मौजूदा और आगे की इस्तेमाल की क्षमता को देखते हुए डिजिटल भुगतान लेन-देन में 30 प्रतिशत वॉल्यूम कैप हासिल करने की सीमा दो साल बढ़ा दिया गया है। यह सीमा December 31, 2024 तक बढ़ा दी गई है। इससे इन TPAP को अधिक समय मिल जायेगा।
लोग बड़ी संख्या में डिजिटल भुगतान की तरफ बढ़ रहे हैं
वहीं आपने देखा होगा कि अब ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में बढ़ोतरी हुई है। लोग बड़ी संख्या में डिजिटल भुगतान की तरफ बढ़ रहे हैं। आपको याद होगा कि हाल ही में UPI लेन-देन पर भी चार्ज लगाने की बात की गई थी जिसे सुनकर लोग काफी परेशान हो गए थे क्योंकि लोग अपनी छोटी से छोटी ट्रांजेक्शन यूपीआइ से ही कर रहे हैं। इसपर केंद्र सरकार ने भी कहा था कि UPI आम जनता के भुगतान प्रक्रिया को आसान बनाती है इसलिए इसपर कोई शुल्क नहीं लगाया जाएगा। डिजिटल भुगतान में 30 प्रतिशत लेन-देन की लिमिट के लिए दिसंबर 2024 तक का समय मिल गया है जिससे उन्हें राहत मिली है।