सऊदी में Ministry of Hajj and Umrah के द्वारा घरेलू तीर्थ यात्रियों के लिए बड़ी अपडेट जारी की गई है। यह कहा गया है कि घरेलू तीर्थ यात्रियों के लिए Hajj 1446 registration शुरू कर दिया गया है। यह पंजीकरण सभी नागरिक, प्रवासी और घरेलू कामगारों के लिए किया जा रहा है।

कैसे कर सकते हज के लिए आवेदन?
बताते चलें कि हज के लिए आवेदन Nusuk app या फिर आधिकारिक e-portal से किया जा सकता है। मंत्रालय ने कहा है कि पहले ही पंजीकरण करना जरूरी होता है। तीर्थ यात्रियों को अपना हेल्थ इनफॉर्मेशन पहले से ही तैयार रखना चाहिए।
इन सभी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद हज पैकिंग पैकेज के बुकिंग शुरू की जाएगी। इसके बाद ही यह कहा जाएगा कि कब Hajj package bookings आवेदकों के लिए उपलब्ध होगा। ध्यान रहे कि बुकिंग के समय उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी जिन्होंने पहले से हज नहीं किया है। इसलिए यह जरूरी है कि हज के पहले बुकिंग करें और परमिट प्राप्त करें।




