अंतर्राष्ट्रीय तीर्थ यात्री जो उमराह करने की प्लानिंग कर रहे हैं उन्हें उमराह से पहले कुछ जरूरी बातों का ख्याल रखना चाहिए। मक्का के Grand Mosque और मदीना के Prophet’s Mosque में एंट्री के लिए Permit की जरूरत होती है। परमिट प्राप्त करने की प्रक्रिया को Nusuk app के जरिए पूरा किया जा सकता है।
App के जरिए कर सकते हैं Permit के लिए आवेदन
अधिकारियों के अनुसार ऐप के ज़रिए परमिट के लिए आवेदन किया जा सकता है। इसके जरिए परमिट एप्लीकेशन, टाईम स्लॉट बुकिंग और सभी तरह के तीर्थ यात्रियों के लिए जरूरी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
Nusuk app के जरिए Umrah Permit के लिए कैसे कर सकते हैं आवेदन?
इसके लिए सबसे पहले अकाउंट क्रिएट करना होगा। अगर आप अंतरराष्ट्रीय विजिटर है तो ‘Visitor’ account option पर क्लिक करें। इसके बाद अपना वीजा नंबर पासपोर्ट नंबर, डेट ऑफ़ बर्थ, नागरिकता, मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस का जानकारी प्रदान करें।
यह सारी डिटेल प्रस्तुत करने के बाद पासवर्ड क्रिएट करें। फिर terms और conditions को मान्य करें और ‘Register’ पर क्लिक करें। अब sms के जरिए One-Time Password (OTP) मिलेगा। वेरिफिकेशन के लिए ओटीपी प्रदान करें।
अब ‘Issue Umrah Permit’ को सर्विस मेन्यू से सिलेक्ट करें। फिर अपना अकाउंट चुनें। फिर उमराह के लिए टाईम और डेट चुनें। फिर ‘Continue’ पर क्लिक करें। अब नए स्क्रीन पर Permit और reservation number के साथ परमिट का QR Code होगा। साथ ही बुकिंग का डेट और टाईम भी होगा।