Nykaa Shares Jump Today. शेयर बाजार में कब कौन सा शेयर निवेशकों को मालामाल कर दे तो वहीं कौन सा शेयर निवेशकों को करोड़पति से कंगाल कर दे यह कहना कभी भी संभव नहीं रहा है. लेकिन सही फंडामेंटल और सही जानकारी के साथ अगर निवेशक सही कंपनी का चुनाव कर पैसा लगा पाते हैं तो अक्सर बाजार से उन्हें बढ़िया रिटर्न मिलते रहा है.
NYKAA के शेयर ने लंबे समय से निराश निवेशकों को वापस से पटरी पर ला दिया है. देखते देखते आज कंपनी के शेयर 52 Week High बना दिए. इंट्राडे में आज कंपनी के शेयर 228.30 रुपए तक पहुंच गए. 10% से ज्यादा उछाल के साथ आज कंपनी ने बड़ा रिकॉर्ड बनाया है.
IPO के बाद निराश थे निवेदक.
हालांकि कंपनी के शेयर की कीमत अब भी आईपीओ के बराबर नहीं पहुंच पाई है. बाजार में जब 12 नवंबर 2021 को यह शेयर लिस्ट हुआ था तब इसके शेयर की कीमत 393 रुपए थी. शेयर में लगातार गिरावट देखने को मिला और अंततः 21 अप्रैल 2023 को कंपनी शेयर लुढ़क कर ₹120 पर बंद हुए थे.
1 साल में किया मालामाल।
अब आज इस शेयर की बात करें तो मौजूदा कीमत 220 के आसपास है। निवेशक महज 1 साल कुछ महीनो में अपने पैसे को लगभग दो गुना कर चुके हैं। अगर यह शेयर अपने आईपीओ की कीमत को भी छू पाता है तो निवेशकों को अभी भी लगभग दो गुना कमाई हो सकेगी।
यह कंपनी के शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी है इसे सीधे तौर पर बाजार में खरीदारी का टिप न समझे।