अगर आप अभी फिलहाल बैंक से संबंधित कुछ काम करना चाहते हैं तो यह जानना जरूरी है कि बैंक खुला है या नहीं। Reserve Bank of India (RBI) के द्वारा बैंकों को रिजिनल और नेशनल हॉलिडे के आधार पर बंद रखने की अनुमति दी जाती है। यह होलीडे अलग अलग राज्यों में अलग अलग दिन हो सकता है। इसके अलावा बैंक को प्रत्येक रविवार को बंद रखा जाता है।
अक्टूबर में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक?
बताते चलें कि आरबीआई की लिस्ट के अनुसार अक्टूबर में करीब 15 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। ऐसे में अगर आप अपना काम करना चाहते हैं तो छुट्टी की लिस्ट देखना जरूरी है। त्योहारों के अलावा बैंक 2 शनिवार और 4 रविवार को बंद रहते हैं।
1 अक्टूबर 2024 – State Legislative Assembly 2024 के कारण जम्मू में बंद रहेंगे बैंक
2 अक्टूबर 2024 – Mahatma Gandhi Jayanti/Mahalaya Amavasye
October 3-Navratra Sthapna- Rajasthan में बंद रहेंगे बैंक
October10-Durga Puja/Dussehra (Maha Saptami) इस अवसर पर बैंक त्रिपुरा, असम, नागालैंड और बंगाल में बंद रहेंगे।
October 12-Dusshera के मौके पर बैंक बंद रहेंगे
October 14-Durga Puja/’Dasain’- सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे
October 16-Lakshmi Puja- त्रिपुरा और बंगाल में बैंक बंद रहेंगे
October 17-Maharshi Valmiki Jayanti/Kati Bihu के मौके पर कर्नाटक असम और हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे
October 26-Accession Day- जम्मू और कश्मीर में बैंक बंद रहेंगे
October 31- Diwali (Deepavali)/Kali Puja/Sardar Vallabhbhai Patel’s Birthday/Naraka Chaturdas पर बैंक बंद रहेंगे।