POCO X6 Series: पोको कंपनी अपने पोको X6 सीरीज के 2 डिवाइस को ग्लोबल मार्केट में जल्द ही अनवील कर सकती है? और ऑफिशियल लॉन्च से पहले इन स्मार्टफोन की रेंडर भी सामने आई है, जिससे डिजाइन के बारे में खुलासा हुआ है।
पोको X6 और X6 प्रो ये 2 फोन होंगे इस POCO X6 Series में
1. पोको X6 के मुख्य फीचर्स
पोको X6 स्मार्टफोन रेडमी नोट 13 प्रो 5G का रीब्रांडेड वर्जन होने की उम्मीद है और यह स्मार्टफोन ब्लैक, ब्लू और वाइट कलर ऑप्शन के साथ आएगा। फोन में 12GB तक की रैम और 512 GB तक की स्टोरेज मिलेगी और मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा।
2. पोको X6 प्रो के मुख्य फीचर्स
इस सीरीज का यह दूसरा स्मार्टफोन रेडमी कंपनी के के K70E के रीब्रांडेड सर्जन होने की उम्मीद है? जो कि पिछले महीने दिसंबर 2023 में चीन में लॉन्च हुआ। इस फोन में भी 12GB तक की रैम, 512GB की स्टोरेज और 64 मेगापिक्सेल का कैमरा मिलेगा। फोन 3 कलर वेरिएंट के साथ उपलब्ध होगा।