जल्द ही ऑफलाइन क्लासेज शुरू की जाएँगी
सऊदी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 12 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के 99 फीसदी बच्चों को कोरोना वायरस का पहला टीका दिया जा चूका है। इंटरमीडिएट और माध्यमिक स्कूल कक्षाओं के साथ-साथ विश्वविद्यालयों और तकनीकी संस्थानों के छात्रों के लिए अब जल्द ही ऑफलाइन क्लासेज शुरू की जाएँगी। 29 अगस्त से क्लासेज शुरू हो जाएँगी।
अनुमति सिर्फ उन्ही को होगी जिन्होंने कोरोना वायरस वैक्सीन का दोनों डोज़ लिया है
बता दें कि क्लास करने की अनुमति सिर्फ उन्ही को होगी जिन्होंने कोरोना वायरस वैक्सीन का दोनों डोज़ लिया है। शिक्षा मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय मिलकर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि सभी को कोरोना वायरस का टीका समय पर जरूर मिले। स्कूल में कोरोना वायरस से बचने के नियमों का पालन भी आवश्यक होगा।