अबू धाबी, शारजाह और दुबई में कोरोना वायरस से निपटने के लिए तरह तरह के दिशानिर्देश दिए गए हैं
अबू धाबी, शारजाह और दुबई में कोरोना वायरस से निपटने के लिए तरह तरह के दिशानिर्देश दिए गए हैं जिन्हे पालन करना आवश्यक होगा। दुबई की बात करें तो 3 अक्टूबर के बाद अगर कोई ऑनलाइन पढ़ना चाहता है तो उसे Dubai Health Authority (DHA) के द्वारा दिया गया medical certificate प्रस्तुत करना होगा।
छात्रों को पीसीआर टेस्ट कराना जरुरी नहीं होगा। छात्रों या स्टाफ के लिए कोविड-19 का टीकाकरण अनिवार्य नहीं है या टिका नहीं लेना चाहते हैं उन्हें हर सप्ताह नेगेटिव PCR test result प्रस्तुत करना होगा।
अबू धाबी Department of Education and Knowledge (Adek) ने बताया कि पीसीआर टेस्ट सभी छात्रों के लिए जरुरी
वहीँ अबू धाबी Department of Education and Knowledge (Adek) ने बताया कि पीसीआर टेस्ट सभी छात्रों के लिए जरुरी है। स्कूलों को क्लास शुरू होने के 14 दिन के अंदर का पीसीआर टेस्ट प्रस्तुत करना होगा। इस नियम में उम्र या टीकाकरण की स्थिति से कोई लेना देना नहीं है।
स्कूलों में प्रवेश की अनुमति के लिए 16 वर्ष और उससे अधिक आयु के छात्रों को पूर्ण रूप से टीकाकृत होना जरुरी है। बीमार और कोरोना के कारण स्कूल न जा सकने वाले छात्रों के लिए ऑनलाइन पढ़ने का विकल्प मौजूद रहेगा।
Sharjah Private Education Authority (SPEA) ने अलग नियम लागु किया
शारजाह के लिए Sharjah Private Education Authority (SPEA) ने अलग नियम लागु किया है। 12 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों को शैक्षणिक सत्र की शुरुआत में एक नेगेटिव पीसीआर टेस्ट प्रस्तुत करना होगा। शिक्षा क्षेत्र के कर्मचारियों को टीके का दोनों डोज़ लेना जरुरी है। छात्र चाहें तो ऑनलाइन क्लास का ऑप्शन चुन सकते हैं। शारजाह के स्कूलों में नामांकित छात्रों को कोरोना वैक्सीन अनिवार्य रूप से टीका लगाने की आवश्यकता नहीं होगी।