गुजरात के पश्चिमी छोर स्थित ओखा से बेट द्वारका के लिए नौका की सवारी ही एकमात्र विकल्प है. ऐसे में आवागमन को सुगम करने के लिए समुद्र पर करीब 1000 करोड़ रुपए की लागत से पुल का निर्माण किया जा रहा है.
देवभूमि द्वारका जिले में ओखा से बेट द्वारका को जोड़ने वाले सिग्नेचर ब्रिज का काम इसी साल पूरा होने के आसार हैं. यह ब्रिज बनने के बाद वाहन से भी आवागमन करना संभव होगा. समुद्र में निर्माणाधीन ब्रिज का नजारा दिखा रहा है कि वह दिन दूर नहीं जब भगवान कृष्ण की द्वारका और उनके ब्राह्मण मित्र सुदामा की भेंट वाली नगरी बेट (भेंट) द्वारका सुगमता से जुड़ जाएंगे.
जानिए ओखा के बारे में
ओखा भारत में गुजरात राज्य के देवभूमि द्वारका जिले में एक तटीय शहर है। इसका एक समुद्री बंदरगाह है। द्वारका कुछ 30 किमी दक्षिण में स्थित है और बेट द्वारका द्वीप ओखा बंदरगाह से एक छोटी सी खाड़ी में 2.9 किमी दूर स्थित है, भगवान कृष्ण को समर्पित एक मंदिर के कारण एक प्रमुख हिंदू तीर्थ स्थल हैं।