इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर सरकार के नए रुख के बाद ग्राहकों को बहुत बड़ी राहत मिली है. अगर आपने भी Ather, OLA, Hero, TVS, Okaya या किसी अन्य ब्रांड का इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदा है तो आपको भी रिफंड के रूप में अच्छे खासे पैसे जल्द मिलेंगे.
सरकार ने जारी किया है नया आदेश.
इलेक्ट्रिक वाहन कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट को सस्ता रखने और भारत सरकार की नजर में सस्ता उत्पाद बनाने के लिए गलत प्रैक्टिस किया है. दरअसल सस्ता प्रोडक्ट रखने पर भारत सरकार सब्सिडी योजना के तहत वाहन निर्माण कंपनियों को ग्रांट/पैसे मुहैया कराती है साथ ही साथ कई प्रकार की अन्य सुविधाएं और फायदे भी दिए जाते हैं.
सरकार के तरफ से पैसे लेने और स्कीम का बेनिफिट लेने के लिए इन कंपनियों ने अपने वाहनों को सस्ता करने के लिए उसमें से चार्जर के दाम को अलग कर दिया और वाहनों को सस्ता दिखाकर भारतीय सड़कों पर खूब बेचा. हालांकि जिन लोगों ने भी गाड़ियां खरीदी उन लोगों को अलग से charger के पैसे देने पड़े और उसे खरीदने पड़े.
सरकार के कड़े रूख ने किया सबको ठंडा.
सरकार की तरफ से लिए गए एक्शन के बाद अब इन सारे कंपनियों को आदेश दिया गया है कि जिन लोगों ने भी चार्जर के पैसे अपने ग्राहकों से लिए हैं वह सारे लोग यथाशीघ्र चार्जर के खरीदने इस्तेमाल हुए रकम को पूरा रिफंड ग्राहकों करें.
15 हजार से 20 हजार रुपए तक होगा रिफंड.
अमूमन ग्राहकों से प्रति चार्जर कम से कम ₹15000 वसूले गए हैं. अब नए आदेश के बाद इन पैसों को ग्राहकों को वापस करने होंगे. कई अन्य कंपनियों ने फास्ट चार्जर के लिए ₹20000 तक अब रकम वसूले हैं जो अब वापस करने होंगे.