अगर आपके पास भी घर में कोई बेकार गाड़ी पड़ी है तो आप उसे घर में बेकार न पड़ने दें बल्कि आप उसे OLA के साथ जोड़कर पैसे कमाने का मशीन बना सकते हैं. Ola Business partnership franchise सिस्टम के जरिए आप कंपनी से सीधे तौर पर जुड़ कर अपनी गाड़ियों से पैसा कमा सकते हैं. अभी किस आर्टिकल में विस्तार में जानेंगे ओला के साथ कैसे जोड़कर पैसा कमाए.

OLA 3 तरीके से जुड़ने के लिए मौका देती है जिसमें Partner with a Car, Partner as driver, partner as fleet operator के तौर पर आप खुद को जोड़ सकते हैं. इन सब के बारे में विशेष जानकारी हम आपके साथ मुहैया कराएंगे.

 

Partner with a Car | Ola

इस विकल्प के तहत वह लोग जुड़ते हैं जिनके पास गाड़ी है और वह खुद अपनी गाड़ी चला कर ओला के साथ पैसा कमाना चाहते हैं. ऐसी स्थिति में वह अपनी गाड़ी लेकर ओला कंपनी के साथ पार्टनरशिप कर सकते हैं और वह कंपनी के द्वारा मुहैया कराए जा रहे हैं बुकिंग पर खूब आराम से अच्छे पैसे कमा सकते हैं.

Partner as driver Ola details जानिए

इसके तहत अगर आपके पास कोई गाड़ी नहीं है लेकिन आप ड्राइविंग जानते हैं और आपको काम की तलाश है तो आप 1 तरीके से ओला के ड्राइविंग प्रोफेशन से जुड़ सकते हैं. इसमें आपको गाड़ी लेकर आने की जरूरत नहीं है बल्कि ओला खुद अपनी गाड़ी आपको देंगे और जिम्मेदार रवैया के साथ आपको बस गाड़ी चलाने होती है. हर बुकिंग के साथ आपके पैसे तय रहते हैं. इसके जरिए भी केवल ड्राइविंग लाइसेंस रखने वाले लोग आसानी से ओला के साथ जोड़कर पैसे कमा रहे हैं.

 

Partner as fleet operator, OLA details जानिए.

कंपनी के इस विकल्प के जरिए आप अपनी गाड़ी ओला को दे सकते हैं और वह गाड़ी ओला कंपनी अपने Fleet में शामिल कर लेती है. अपने गाड़ियों की संख्या में इन गाड़ियों को शामिल करने के बाद कंपनी ड्राइवर पार्टनर से जुड़े हुए लोगों को गाड़ी मुहैया कराती है और प्रति बुकिंग गाड़ी की कमाई होती रहती है और साथ ही साथ ड्राइवर पार्टनर भी बिना गाड़ी लाए अपनी कमाई करते रहता है.

 

जुड़ने के लिए कहां करना होगा आवेदन. Apply Ola partner

इसके लिए सबसे आसान तरीका यह है कि आप partners.olacabs.com पर जाएं और ऑनलाइन आवेदन पूरा करें अथवा आप नजदीकी OLA कंपनी के ऑफिस में जाकर अपनी सदस्यता ले सकते हैं और अन्य कार्य पूरा कर सकते हैं.

 

Document Ola partnering के लिए.

  1. PAN Card
  2. Cancelled Cheque or Passbook
  3. Aadhaar Card
  4. Vehicle RC
  5. Vehicle Permit
  6. Vehicle Insurance
  7. Driving License

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं।