Ola S1X: ओला इलेक्ट्रिक कंपनी ने इंडियन टू-व्हीलर मार्केट में अपना नया ओला S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत ₹89,999 से शुरू है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 3 अलग ट्रिम में अवेलेबल होगा और इन इलेक्ट्रिक स्कूटर में ओला S1 Air जैसा हार्डवेयर मिलेगा।
Ola S1X के तीनों वेरिएंट की कीमत
बेस वेरिएंट S1X जिसमे 2kWh बैटरी पैक दिया गया है उसकी कीमत ₹89,999 है और S1X 3kWh बैटरी पैक वाले वेरिएंट की कीमत ₹99,999 है और S1X Plus वेरिएंट की कीमत ₹1,09,999 है और इन इलेक्ट्रिक स्कूटर में 7 कलर ऑप्शन अवेलेबल होंगे।
Ola S1X: रेंज 151 किलोमीटर
बेस वेरिएंट में चार्जिंग रेंज 91 किलोमीटर मिलेगी, मिड और टॉप वेरिएंट में चार्जिंग रेंज 151 किलोमीटर तक मिलेगी और बेस वेरिएंट के टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा है। मिड और टॉप वेरिएंट की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है।