Mahindra Thar.e: महिंद्रा कंपनी ने थार के फाइव डोर अवतार के इलेक्ट्रिक कांसेप्ट को शोकेस कर दिया है केप टाउन साउथ अफ्रीका में और यह थार इलेक्ट्रिक गाड़ी मोडिफाइड वर्जन पर बेस्ड होगी INGLO प्लेटफार्म के। थार के इस इलेक्ट्रिक कांसेप्ट में आपको ओवरऑल बोक्सी डिजाइन ऑफर किया जाएगा।
Mahindra Thar.e: एक्सटीरियर एलिमेंट्स
इस गाड़ी में Thar.e एलिमेंट्स के साथ जो इसमें एक ग्रिल में दी गई सामने की तरफ जिसमें बैजिक होगी और साथ ही में इसमें राउंडेड स्क्वेयर LED हेडलैंप मिलेंगे। स्क्वेयर व्हीलर आर्चेस, फंकी साइड सिल्स और ब्लैक आउट ए पिलर, बॉडी कलर बी और सी पिलर, रियर डोर हैंडल्स मिलेंगे C पिलर के उप्पर और ड्यूल-टन अलॉय व्हील जैसे फीचर्स मिलेंगे।
Mahindra Thar.e: कीमत 20 लाख से 25?
ऐसा एक्सपेक्ट किया जा रहा है कि थार के इस फाइव डोर इलेक्ट्रिक वर्जन की कीमत 20 लाख से 25 लाख रुपए हो सकती है? इस गाड़ी में फोर व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव भी ऑफर किया जा सकता है? और साथ ही में 60kWh का बैटरी बैकअप भी ऑफर किया जा सकता है और इस गाड़ी की भी एग्जैक्ट स्पेसिफिकेशन सामने नहीं आई है।