ओमान में कई प्रोडक्ट पर प्रतिबंध की घोषणा की गई है
ओमान में कई प्रोडक्ट पर प्रतिबंध की घोषणा की गई है। अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि cosmetics और personal care products के इंपोर्ट पर प्रतिबंध की घोषणा की गई है। इस बात की जानकारी दी गई है कि जिन भी प्रोडक्ट में MethyI-N-Methylanthranilate पाया जायेगा उनपर पाबंदी है।
बताते चलें कि Ministry of Commerce, Industry and Investment Promotion (MoCIIP) के द्वारा इस संबंध में एक घोषणा की गई है जिसमें कहा गया है कि मंत्रालय की नीतियों के तहत मार्केट में लोगों की सुरक्षा के लिए यह फैसला लिया गया है। कॉस्मेटिक और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स में केमिकल सब्सटेंस Methyl-N-Methyl anthranilate के इस्तेमाल से लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
सुरक्षा कारणों से इंपोर्ट पर लगा दी गई है पाबंदी
यह भी कहा गया है कि सुरक्षा कारणों से उसके इंपोर्ट पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। लोकल मार्केट को सुरक्षित करने के लिए फैसला लिया गया है।