ओमान में यात्रियों के लिए एयरलाइन के द्वारा नई गाइडलाइन जारी की गई है। ओमान की लो कॉस्ट एयरलाइन SalamAir के द्वारा घरेलू यात्रियों के लिए फिक्स प्राइस की घोषणा की गई है। कहा गया है कि यह प्राइस Muscat और Salalah के बीच आवागमन करने वाले यात्रियों के लिए लागू होगा।

ओमानी नागरिकों के लिए लागू होगा यह प्राइस
बताते चलें कि अधिकारियों के द्वारा यह कहा गया है कि यह प्राइस ओमानी नागरिकों के लिए लागू होगा। यह प्राइस खरीफ सीजन के दौरान यानी कि 30 जून से लेकर 31 अगस्त के बीच ओमानी नागरिकों के लिए फिक्स शुल्क लागू किया जाएगा।
एयरलाइन अधिकारियों के द्वारा कहा गया है कि एयरलाइन की तरफ से यात्रियों के लिए 30 OMR के फिक्स प्राइस की घोषणा की गई है। यह वन वे के लिए होगा वहीं रिटर्निंग के लिए उन्हें 48 OMR का शुल्क चुकाना होगा। इसकी मदद से उन्हें बेहतर यात्रा सुविधा प्रदान किया जा सकेगा।




