1200 से भी अधिक आरोपियों को किया गया है डिपोर्ट
ओमान में अवैध तरीके से रहने और काम करने वाले प्रवासियों के खिलाफ जांच अभियान चलाया जा रहा है जिस दौरान करीब 1200 से भी अधिक आरोपियों को डिपोर्ट किया गया है। Ministry of Labour (Mol) के द्वारा मई 2024 में अलग-अलग उल्लंघन मामलों में इन आरोपियों को डिपोर्ट किया गया है।
इस बात की जानकारी दी गई है कि श्रम मंत्रालय ने Security and Safety Services Corporation के इंस्पेक्शन यूनिट के साथ मिलकर मई 2024 में 1,725 कामगारों को गिरफ्तार कर लिया है और 1,260 कामगारों को डिपोर्ट कर दिया है।
सभी स्थानों पर शुरू की गई थी जांच
अधिकारियों के द्वारा इस मामले में जानकारी दी है कि ओमान के करीब सभी क्षेत्रों में इस बात की जांच शुरू कर दी गई थी ताकि आरोपियों की गिरफ्तारी की जा सके। प्राईवेट सेक्टर संस्थानों सहित प्रवासी वर्कफोर्स में जांच की गई थी ताकि आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके और यह पता लगाया जा सके कि कौन से लोग अवैध तरीके से रह रहे हैं।