पूरी खबर एक नजर,
- ब्लड बैंक में ब्लड की कमी के बाद तुरंत अलर्ट जारी।
- Department of Blood Banks Services ने ब्लड डोनेट करने की अपील की।
- B+ blood type की है जरूरत।
तुरंत ब्लड डोनेट करने की अपील की
ओमान में Department of Blood Banks Services (DBBS) ने तुरंत ब्लड डोनेट करने की अपील की है। मंत्रालय ने कहा है कि Baushar के सेंट्रल ब्लड बैंक में B+ blood type की कमी हो गई है जिसके लिए ब्लड डोनेट करना जरूरी है।
सेंट्रल ब्लड बैंक में B+ blood type की कमी हो गई है
बताते चलें कि DBBS ने अपने बयान में बताया है कि Baushar के सेंट्रल ब्लड बैंक में B+ blood type की कमी हो गई है। मरीज को तुरंत ही platelet transfusion की जरूरत है। अपील की गई है कि अगर कोई भी B+ blood type का है तो उसे तुरंत ही ब्लड डोनेट करना चाहिए। B+ blood type वाले Baushar के सेंट्रल ब्लड बैंक में तुरंत ब्लड डोनेट करें।