पूरी खबर एक नजर,
- Bahrain में एक भारतीय रेस्टोरेंट को अधिकारियों ने बंद किया।
- महिला ने हिजाब पहना था इसलिए नहीं दी प्रवेश की अनुमति।
अरब में अगर कोई भी प्रवासी बिजनेस चला रहा है तो उसे यह बात ध्यान में रखना चाहिए कि वहां की संस्कृति का भी ध्यान रखे। वहां के लोकल लोग किस तरह के सामाजिक परिवेश में रहते हैं उसे समझना और उसे इज्जत देना ही बिजनेस की तरक्की में भागीदार होगा।
एक भारतीय रेस्टोरेंट को अधिकारियों ने बंद कर दिया है
लोकल मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार Bahrain में एक भारतीय रेस्टोरेंट को अधिकारियों ने बंद कर दिया है। आरोप है कि रेस्टोरेंट में एक महिला को जाने से रोका गया जिसने हिजाब पहन रखा था।
बताते चलें कि इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि एक महिला को सिर्फ इसलिए रेस्टोरेंट में जाने से रोका गया क्योंकि उसने हिजाब पहन रखा था। Bahrain Tourism and Exhibition Authority (BTEA) ने इस मामले में जांच अभी कर दी है।
हिजाब पहनने के कारण जब उसकी दोस्त को रेस्टोरेंट में प्रवेश की अनुमति नहीं मिली
वीडियो में महिला ने बताया कि वह अपनी दोस्त के साथ रेस्टोरेंट में गई थी लेकिन महज हिजाब पहनने के कारण जब उसकी दोस्त को रेस्टोरेंट में प्रवेश की अनुमति नहीं मिली तो वह हैरान रह गई। हालांकि सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए रेस्टोरेंट ने बताया है कि आरोपी स्टाफ को सस्पेंड कर दिया गया है।
यहां करें शिकायत
Bahrain Tourism and Exhibition Authority (BTEA) ने कहा है कि इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए National Complaints and Suggestion system Tawasul या Consumer Protection Centre on 17007003 पर शिकायत की जा सकती है।