एक कंपनी पर छापा मारा
ओमान Consumer Protection Authority (CPA) ने एक कंपनी पर छापा मारा है। आरोप है कि इलेक्ट्रिकल सामान बेचने वाली कंपनी ने इलेक्ट्रिकल सामान की बिक्री में जालसाजी, जिसके बाद अधिकारियों को यह कदम उठाना पड़ा।
गलत काम करने वाले पर किसी भी सूरत में कार्यवाइ की जाएगी
Consumer Protection Authority ने बताया कि रॉयल ओमान पुलिस और लोक अभियोजन के साथ मिलकर एक कंपनी पर छापा मारा है। यहां पर अंतरराष्ट्रीय ब्रांड से लेन देन जारी है। अधिकारियों का कहना है कि गलत काम करने वाले पर किसी भी सूरत में कार्यवाइ की जाएगी। इसके अलावा ग्राहकों को भी ऐसे मामले में सावधान रहने का सलाह दिया गया है और शिकायत की अपील की गई है।