ओमान दूतावास में ओमानी नागरिकों के लिए जारी की गाइडलाइन
मुंबई में ओमान दूतावास में ओमानी नागरिकों के लिए कई तरह के गाइडलाइन जारी की है जिससे वह यात्रा के समय नियमों के उल्लंघन से बच सकें। स्काईलाइन में कहा गया है कि अगर ओमानी नागरिक मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए भारत यात्रा करना चाहता है तो उसे कुछ जरूरी नियमों का पालन करना होगा।
इन नियमों का पालन करना जरूरी
मस्कट में भारतीय दूतावास के द्वारा मान्यता प्राप्त ऑफिस से ही मेडिकल वीजा लेने की सलाह दी गई है। यह वीजा मिलने के बाद ही नागरिक को भारत में चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा सकेगी। अगर मेडिकल ट्रीटमेंट के दौरान भी जा को बढ़ाने की नौबत आती है तो यह काम Department of Immigration of India की मदद से किया जा सकता है।
पंजीकृत वेबसाइट से ही डॉक्टर से संपर्क करें और मेडिकल चेकअप के लिए किसी बिचौलिए की मदद ना लें। यह भी कहा गया है कि भारतीय टूरिस्ट वीजा को किसी भी स्थिति में एक्सटेंड नहीं किया जा सकता है। अस्पताल से आधिकारिक लेटर लेना जरूरी है।
किसी भी अनजान व्यक्ति आय बिचौलिए के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर ना करें। किसी तरह की परेशानी होने पर तुरंत दूतावास से संपर्क करें।
Consulate phone: +912222876037
Citizens Affairs Phone: +919152299992
Health Affairs Phone: +919820155552