Hyundai Exter SUV: हुंडई कंपनी अपनी अपकमिंग Exter सबकॉम्पैक्ट SUV गाड़ी को इंडियन कार मार्केट में 10 जुलाई को लॉन्च करेगी, यह हुंडई की अफोर्डेबल SUV होगी इंडियन कार मार्केट में और यह गाड़ी कंपनी की हुंडई Aura और Grand i10 Nios वाली सेम प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी, लेकिन आपको इस गाड़ी में डिफरेंट एक्सटीरियर डिजाइन मिलेगा। इस आर्टिकल में इस गाड़ी के टॉप 3 ऐसे फीचर्स बताए गए हैं। जो इस सेगमेंट में और कंपनियां ऑफर नहीं करती।
Hyundai Exter SUV के टॉप 3 हाइलाइटिंग फीचर्स
1. सिंगल पेन सनरूफ
यह गाड़ी इस सेगमेंट की पहली गाड़ी होगी ,जिसमे आपको सिंगल पेन सनरूफ दिया जाएगा, जिसे आप वॉइस कमांड के जरिए ऑपरेट कर पाएंगे। इस तरह का फीचर हमेशा हाइयर वेरिएंट में ऑफर किया जाता है। लेकिन इस गाड़ी के लॉन्च होने के बाद यह सबसे अफॉर्डेबल SUV बन जाएगी भारत में सनरूफ के साथ।
2. डैशकैम ऑफर किया जाएगा
यह गाड़ी अपने सेगमेंट की ऐसी पहली गाड़ी है, जिसमे आपको डैशकैम ऑफर किया जाएगा फ्रंट विंडशील्ड में, जिसमे आप केबिन और केबिन के बाहर का व्यूह रिकॉर्ड कर पाएंगे। इस फीचर को हुंडई कंपनी ने अपनी हुंडई वेन्यू N Line मेंइंट्रोड्यूस किया था। और यह डैशकैम 2.31 इंच का LCD डिस्प्ले वाला होगा। जिसमे आप स्मार्टफोन ऐप बेस्ड कनेक्टिविटी भी कर पाएंगे।
3. यूनिक डिजाइन मिलता है
हुंडई कंपनी की इस अपकमिंग गाड़ी में आपको यूनिक डिजाइन मिलता है बॉक्सी प्रोपोर्शन के साथ और आपको इस गाड़ी में अपराइट स्टान्स मिलता है। आपको इस गाड़ी में स्प्लिट-हेडलैंप डिजाइन मिलेगा और जो इसकी LED डेटाइम रनिंग लैम्प्स और टेल लाइट्स है वह “H” पैटर्न में दी गई है। और इस गाड़ी में आपको हेवी क्लेडिंग दी गयी है व्हील आर्चेस और डोर्स में।