ओमान में कोरोना के 1,931 नए मामले दर्ज़ किए गए हैं
ओमान स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना अपडेट देते हुए बताया कि ओमान में कोरोना के 1,931 नए मामले दर्ज़ किए गए हैं, 818 मरीज़ ठीक हुए हैं। वहीँ 14 कोरोना मरीज़ों की मृत्यु हो गई है। अब तक ओमान में कोरोना के कुल 228,579 मामले दर्ज़ किए गए हैं।
कर्मचारियों को कोरोना का पहला डोज़ दिया जा चूका है
बता दें कि रॉयल ओमान पुलिस ने बताया कि कोरोना के वैक्सीन कर्मचारियों को दिया जा रहा है। Al Buraimi, Musandam, South Al Batinah, South Al Sharqiyah और North Al Sharqiyah में कर्मचारियों को कोरोना का पहला डोज़ दिया जा चूका है। सभी से नियमों का पालन करने की अपील की गई है।