52 नए संक्रमण दर्ज किए गए
ओमान स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस के 52 नए संक्रमण दर्ज किए गए हैं। वहीं 94 मरीज़ ठीक हुए हैं और 2 मरीजों ने अपनी जान गवां दी है।
कुल 302867 कोरोना वायरस संक्रमण दर्ज किए गए
ओमान में अब तक कुल 302867 कोरोना वायरस संक्रमण दर्ज किए गए हैं। कुल 4083 मरीजों की मृत्यु हुई है और कुल 292910 मरीज ठीक हुए हैं।