AstraZeneca vaccine को तीसरे डोज के रूप में देने की अनुमति मिली
OMAN में AstraZeneca vaccine को तीसरे डोज के रूप में देने की अनुमति मिल चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि जिन लोगों ने AstraZeneca का दोनों डोज पहले ले लिया है वह इसी वैक्सीन का तीसरा डोज ले सकते हैं।
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने घोषणा की है कि AstraZeneca वैक्सीन को तीसरे यानि कि बूस्टर डोज के रूप में देने की अनुमति मिल चुकी है। बूस्टर डोज लेना जरूरी है।
कौन ले सकता है AstraZeneca वैक्सीन का तीसरा डोज?
AstraZeneca वैक्सीन को तीसरा यानि कि बूस्टर डोज वही लोग ले सकते हैं जिन्होंने AstraZeneca वैक्सीन का ही पहला और दूसरा डोज लिया है।