वीजा को कैंसिल करने को लेकर जानकारी दी गई
सऊदी General Directorate of Passports (Jawazat) ने वीजा को कैंसिल करने को लेकर जानकारी दी है। मंत्रालय ने कहा है कि परिवारिक सदस्य या घरेलू कामगारों के exit re-entry या final exit को कैंसिल किया जा सकता है।
बताते चलें कि इसके लिए आसानी से “Absher” प्लेटफॉर्म का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
क्या होगी प्रक्रिया?
परिवार के सदस्य के लिए ‘family member services’, फिर ‘services’, और तब visas पर क्लिक करें। घरेलू कामगारों के लिए ‘labor services’, फिर ‘services’, उसके बाद ‘visas’ पर क्लिक करें। वीजा जारी होने के 90 दिन के अंदर ही वीजा कैंसिल किया जा सकता है।
अगर समय पर कैंसिल नहीं होता है तो जुर्माना लगाया जा सकता है। आवेदक का सऊदी में मौजूद रहना जरूरी है।