पूरी खबर एक नजर,
- भारी मात्रा में ड्रग की तस्करी की कोशिश
- 2,000 khat drug के पैकेट जब्त
भारी मात्रा में ड्रग की तस्करी की कोशिश
रॉयल ओमान पुलिस ने भारी मात्रा में ड्रग की तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया है। चार आरोपी करीब 2,000 khat drug के पैकेट की तस्करी की कोशिश कर रहे थे। लेकिन समय पर आकर पुलिस ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।
2,000 khat drug के पैकेट जब्त
बताते चलें कि पुलिस ने अपने बयान में बताया है कि Department for Combating Drugs and Psychotropic Substances के साथ मिलकर कोस्ट गार्ड पुलिस ने चार तस्करों को पकड़ लिया है।
आरोपी समुद्र के रास्ते से करीब 2,000 khat drug के पैकेट की तस्करी की कोशिश कर रहे थे। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।