बिना किसी समस्या के 1 सितंबर 2021 से ओमान की यात्रा कर सकते हैं
ओमान ने भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश सहित कई देशों पर लगी हुई पाबंदी को हटा लिया है। यानी कि आप बिना किसी समस्या के 1 सितंबर 2021 से ओमान की यात्रा कर सकते हैं।
पूर्ण रूप से टीकाकृत होना जरूरी
यात्रा के लिए पूर्ण रूप से टीकाकृत होना जरूरी है। यह बात ध्यान में रखें कि आपको वही वैक्सीन लेना है जो ओमान में मान्यता प्राप्त है जैसे कि AstraZeneca / Covishield, AstraZeneca / Oxford, Pfizer / BioNTech, Sinovac, या Sputnik V.
QR code वाला नेगेटिव पीसीआर टेस्ट होना जरूरी है
वहीं यात्रियों के पास QR code वाला नेगेटिव पीसीआर टेस्ट होना जरूरी है। अगर आपकी यात्रा 8 घंटे से ज्यादा की है तो 96 घंटे के अंदर का कोरोना नेगेटिव पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट प्रस्तुत करना होगा। यात्रा अगर कम समय का है तो 72 घंटे के अंदर का कोरोना नेगेटिव पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट प्रस्तुत करना होगा।
ओमान में प्रवेश के लिए इन नियमों का पालन करना आवश्यक होगा, अपडेट जारी https://t.co/wv9Z6yJrTR
— GulfHindi.com (@gulfhindinews) August 24, 2021