भारत के यात्रियों को एक बार फिर झटका मिला
कुछ दिन पहले ही कहा गया था कि भारतीयों सहित कई देशों को visa-on-arrival सुविधा का लाभ दिया जाएगा। लेकिन यह ताजा अपडेट कुछ और ही कहानी बयां कर रही है।
The UAE authorities have decided to temporarily suspend the Visa-on-arrival facility for passengers who are arriving from or been in India in the past 14 days. We're working to update our website, please keep an eye on https://t.co/hWA7ZGfiaF for latest regulations. *Ari
— Etihad Help (@EtihadHelp) August 23, 2021
यूएई के तरफ से भारत के यात्रियों, जो इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते थे, उनको एक बार फिर झटका मिला है। Etihad Airways ने ट्विटर के माध्यम से बताया है कि मंगलवार को संयुक्त अरब अमीरात ने भारत से आने वाले यात्रियों के लिए visa-on-arrival की सेवा को फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।
इसका कारण अभी जाहिर नहीं किया गया है
इतना ही नहीं यह सेवा उन लोगों को भी नहीं दी जाएगी जो पिछले 14 दिन से भारत में हैं। इसका कारण अभी जाहिर नहीं किया गया है। इस बात और जानकारी अभी एयरलाइन के वेबसाइट पर दी जाएगी।