एक नजर पूरी खबर
- ओमानी पुलिस ने प्रवासी कामगार को किया गिरफ्तार
- सोशल मीडिया पर महिला की तस्वीरे पोस्ट करने की दे रहा था धमकी
- ब्लैकमेलिंग के आरोप पर पुलिस कर रही कार्रवाई
एक प्रवासी कामगार को सोशल मीडिया के जरिए एक युवती को बदनाम करने और ब्लैकमेल करने के आरोप में ओमानी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस खबर का खुलासा ओमानी स्थानीय मीडिया ने किया है।
वहीं इस मामले पर रायल ओमान पुलिस ने एक बयान में कहा कि अल बुउरीमी गवर्नर पुलिस कमांड ने एक युवक को महिला की तस्वीरों का गलत इस्तेमाल करने और उन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
बता दे वो महिला के साथ संपर्क में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिया आया था और वह उसे लगातार उसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा था।
वहीं इस मामले के सामने आने के बाद रॉयल ओमान पुलिस ने सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं को इस तरह के मामलों में फंसते ही तुरंत पुलिस से संपर्क करने की अपील की। साथ ही भरोसा दिलाया कि वह इनकी गोपनीयता का पूरा ख्याल रखेगी।GulfHindi.com