नैतिक मूल्यों के खिलाफ न करें काम
प्रवासियों को विदेशों में किसी तरह का गलत काम करने से बचना चाहिए क्योंकि जाहिर सी बात है अगर वह ऐसा करते हैं तो उन्हें तरह तरह की परेशानी उठानी पड़ती है साथ ही यह नैतिक मूल्यों के खिलाफ भी है। लेकिन फिर भी कई लोग लालच में गलत काम करते हैं और जेल की सलाखों के पीछे पहुंच जाते हैं। ओमान में भी 18 प्रवासियो को गिरफ्तार किया गया है।
Sarab गांव में 18 प्रवासियों को समुंद्र किनारे मछली पकड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया गया
आपको बताते चलें कि Directorate General of Agricultural, Fisheries and Water Resources in Al Wusta Governorate ने बताया है कि Sarab गांव में 18 प्रवासियों को समुंद्र किनारे मछली पकड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
जांच टीम और Duqm पुलिस स्टेशन की सहायता से उन्हें गिरफ्तार किया गया है। प्रवासियों को गलती पर अक्सर जेल, जुर्माना और देश निकाला की सजा का प्रावधान होता है। इस मामले में भी प्रवासियों को जेल और देश निकाला की सजा दी गई है और उनके देश निकाला की तैयारी जारी है।