करीब 50 प्रवासियों को Living Aquatic Wealth Law के उल्लंघन के मामले में गिरफ्तार किया गया था
ओमान में करीब 50 प्रवासियों को Living Aquatic Wealth Law के उल्लंघन के मामले में गिरफ्तार किया गया था। इन सभी लोगों को देश निकाला की सजा दी गई है। इस बाबत अब तैयारियां की जा रही है। इन्हें देश निकाला की प्रक्रिया शुरू करने के लिए अलग अलग स्थानों से सेंट्रल जेल शिफ्ट कर दिया गया है।
49 प्रवासियों को सेंट्रल जेल शिफ्ट किया गया
बताते चलें कि Al Wusta Governorate की General Directorate of Agricultural, Fisheries Wealth and Water Resources ने बताया है कि कानूनी कार्रवाई पूरी करने के लिए Duqm Police Station और the Al Wusta Governorate Police Command के साथ मिलकर 49 प्रवासियों को सेंट्रल जेल शिफ्ट कर दिया है। यहां पर उनके देश निकाला की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।