Al Khail रोड पर हादसे की चेतावनी
दुबई पुलिस ने ट्विटर के माध्यम से बताया है कि Al Khail रोड पर हादसा हुआ है। सभी वाहन चालकों और पैदल यात्रा करने वाले लोगों को सावधान रहना चाहिए। यातायात नियमों का पालन करें और दूसरों में भी जागरूकता पैदा करें।
#TrafficUpdate | #Accident on Al Khail Rd after Al Maidan Bridge towards Jebel Ali, please be careful. pic.twitter.com/T6vMB44DjI
— Dubai Policeشرطة دبي (@DubaiPoliceHQ) February 7, 2022
यातायात नियमों के उल्लंघन से गंभीर हादसा होने की संभावना
दुबई पुलिस ने बताया है कि Jebel Ali की तरफ जाने वाले Al Maidan Bridge के आगे Al Khail रोड पर हादसा हुआ है। दुबई पुलिस ने सभी वाहन चालकों को सावधान रहने की अपील की है। इसके अलावा कभी भी यातायात नियमों का उल्लंघन न करें। इससे गंभीर हादसा होने की संभावना होती है।