अब संक्रमण कम होने के साथ साथ वैक्सीन भी दी जा रही है
ओमान में अब संक्रमण कम होने के साथ साथ वैक्सीन भी दी जा रही है। South Al Batinah Governorate में प्रवासी कामगारों के लिए Pfizer और AstraZeneca vaccines की सुविधा उपलब्ध है। वैक्सीन 5 दिसंबर, 2021 को 2 बजे से रात 8 बजे तक वैक्सीन दिया जाएगा।
Rustaq और Barka में मेडिकल सेंटर में प्रवासी कामगारों को Pfizer और AstraZeneca vaccines दिया जाएगा
बताते चलें कि South Al Batinah में General Directorate of Health Services ने घोषणा की है कि Rustaq और Barka में मेडिकल सेंटर में प्रवासी कामगारों को Pfizer और AstraZeneca vaccines दिया जाएगा।