ओमान ले जाकर फंसाया जा रहा है
भारतीय कामगारों को खाड़ी देशों में ले जाकर फंसाने के मामले में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। ऐसी स्थिति में उनके परिजन सरकारी मदद मांग करने बचाने की कोशिश कर रहे हैं। एक बार फिर से इसी तरह का मामला सामने आया है जिसमें हैदराबाद की रहने वाली 33 वर्षीय महिला की बहन ने उन्हें बचाने के लिए सरकार से अपील की है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 33 वर्षीय महिला ओमान में फंसी है जिन्हें बचाने के लिए उनकी बहन ने विदेश मामलों के मंत्री से मदद मांगी है।
घर की माली हालत ठीक करने गई थीं विदेश
इस मामले में यह जानकारी मिली है कि महिला अपने घर की माली हालत सुधारने के लिए विदेश में काम करने के लिए गई थी। वहां पर उसे ब्यूटीशियन के पद पर Rs. 25,000 मासिक वेतन पर नौकरी का वादा किया गया था। उन्होंने ऑफर स्वीकार किया और January 2023 में दुबई चली गई।
लेकिन वहां पर ब्यूटीशियन के बदले घरेलू कामगार के तौर पर काम करने का दवाब बनाया गया। जब महिला ने घरेलू कामगार करने से मना कर दिया तब उन्हें ओमान भेज दिया गया। एजेंट महिला को वापस भेजने के लिए Rs. 3.5 lakh मांग रहा है। पीड़िता की बहन ने इस मामले में सरकार से मदद मांगी है।