ओमान ने ईरान से आने वाले बोतलबंद पानी के आयात पर रोक लगा दी है। पुलिस का कहना है कि इस दूषित पानी को पीने से दो लोगों की मौत हो गई।
रॉयल ओमान पुलिस के अनुसार, सोमवार को ईरान से आने वाले बोतलबंद पानी को पीने से एक प्रवासी महिला की मौत हो गई थी, जबकि एक ओमानी व्यक्ति दो दिन तक गंभीर हालत में रहने के बाद बुधवार को अस्पताल में चल बसे। उसी परिवार के अन्य सदस्य भी ज़हर के असर से बीमार हुए थे, लेकिन अब ठीक हो चुके हैं।
जांच में सामने आया कि यह ज़हरखुरानी ईरानी ब्रांड “Uranus Star” के दूषित पानी की वजह से हुई थी। पुलिस ने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मिलकर पानी के नमूने इकट्ठा किए और लैब टेस्ट में इसकी पुष्टि हुई। इसके बाद ओमानी अधिकारियों ने बाजार से Uranus Star ब्रांड के सभी उत्पाद हटाने शुरू कर दिए हैं और जांच जारी है। रॉयल ओमान पुलिस ने नागरिकों और प्रवासियों को चेतावनी दी है कि वे Uranus Star का पानी न पियें।




