भारी बारिश के कारण सबकी हालत खराब हुई पड़ी है
ओमान में भारी बारिश के कारण सबकी हालत खराब हुई पड़ी है। सभी को अधिकारियों ने चेतवानी भी दे रखी है कि ऐसी स्थिति में घर से बाहर निकलने की गलती नहीं करें। ओमान में अलग अलग जगह से बारिश में फंसने की तो खबर मिल ही रही है साथ ही पुलिस के मुताबिक कुछ लोगों की मृत्यु भी हुई है।
बारिश का पानी घरों में भी जाने लगा है और लोग अपनी छतों पर शरण लेने को मजबूर हो चुके हैं
आपको बताते चलें कि कई स्थानों पर बारिश का पानी घरों में भी जाने लगा है और लोग अपनी छतों पर शरण लेने को मजबूर हो चुके हैं। कई लोग भारी बारिश के कारण अपने वाहन में ही फंस कर रह गए हैं। ऐसे लोगों के लिए राहत बचाव कार्य जारी है। Civil Defence and Ambulance Authority (CDAA) ने Muscat Governorate में अपनी वाहनों में फंसे 25 से अधिक लोगों की जान बचाई है।
करीब 30 लोगों को भारी बारिश के प्रकोप से बचाया गया
मिली जानकारी के अनुसार अधिकारियों को सुचना मिली कि भारी बारिश के कारण कई लोग अपनी वाहनों में फंस गए हैं। तुरंत उन्हें मदद पहुंचाई गई और करीब 30 लोगों की जान बचाई गई है। सभी बचाए गए लोगों का स्वास्थ्य ठीक है। लेकिन दुखद खबर यह है कि इसमें एक प्रवासी की मृत्यु हुई है। अधिकारियों ने अपील की है कि बाहर निकलने से पहले मौसम की जानकारी रखें। खतरा होने पर घर से बाहर नहीं जाएं।