करीब 77,000kg से भी ज्यादा खाना बर्बाद
ओमान के Khaboura और Suwaiq में करीब 77,000kg से भी ज्यादा खाना बर्बाद हुआ है। एक जांच अभियान के द्वारा खाने की गुणवत्ता की जांच की जा रही थी जिसमें 98 स्टोर पर जांच की गई।
77,809 kg के मछली, मीट, फल और सब्जी खाने के उपयुक्त नहीं
North Al Batinah की नगरपालिका ने बताया कि food control and inspection campaign के दौरान 98 स्टोर पर जांच किया किया। जांच में यह पाया गया कि 77,809 kg के मछली, मीट, फल और सब्जी खाने के उपयुक्त नहीं है। यह जांच Al Khaboura और Al Suwaiq में किया गया है।
आप हमेशा सचेत रहें और कुछ भी खाने का लेने से पहले यह सुनिश्चित करलें कि वह उत्तम गुणवत्ता का है।