अटैक terrorist Iran-backed militia ने किया है
सऊदी प्रेस एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार Jazan के King Abudllah Airport पर भयंकर धमाका किया गया है। यह अटैक terrorist Iran-backed militia ने किया है।
हमले के बाद चारों तरफ अफरा तफरी मच गई और सभी अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे।शुक्रवार को हुई इस Houthi drone attack में दस लोग घायल हो गए हैं।
घायलों में तीन बंगाली भी शामिल हैं
बताते चलें कि घायलों में तीन बंगाली भी शामिल हैं, इसके अलावा घायलों में यात्री, एयरपोर्ट स्टाफ, 6 सऊदी और एक Sudanese शामिल हैं। कोलिएशन फोर्स के आधिकारिक प्रवक्ता Brigadier General Turki Al-Malki का कहना है कि हौथी हमेशा से नागरिकों को निशाना बनाता आया है।