प्राइवेट सेक्टर में 300 से ज्यादा नौकरी के अवसर मौजूद
ओमान में प्राइवेट सेक्टर में 300 से ज्यादा नौकरी के अवसर मौजूद हैं। ओमान न्यूज एजेंसी ने बताया है कि श्रम मंत्रालय की एक पहल के तहत ओमान में 342 job opportunities मौजूद हैं।
अलग अलग योग्यता के आधार पर अलग अलग job की वेकैंसी
बता दें कि वेकैंसी प्राइवेट सेक्टर में उपलब्ध है। अलग अलग योग्यता के आधार पर अलग अलग job की वेकैंसी है। यूनिवर्सिटी डिग्री वालों के लिए 122, post-secondary diploma के लिए 120 और general diploma holders के लिए भी 120 वेकैंसी है।