कोरोना वायरस के वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर चर्चा जोरों पर
पूरे विश्व में कोरोना वायरस के वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर चर्चा जोरों पर है। काफी तेजी से यह वेरिएंट पूरे विश्व में पैर पसार रहा है। यूएई और ओमान सहित कई देशों में यह वेरिएंट दर्ज किया जा चुका है। Bahrain के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि Bahrain में Omicron variant का मामला दर्ज किया गया है।
व्यक्ति को अलग रखा गया है
बताते चलें कि इस बाबत सभी तरह के एहतियात बरतें जा रहे हैं। व्यक्ति को अलग रखा गया है। मंत्रालय ने कहा है कि मौजूदा परिस्थिति पर नजर बनी हुई है और सुरक्षा के लिए सभी नियमों का पालन किया जाएगा। परिस्थिति के हिसाब से फैसला लिया जाएगा।
साथ मंत्रालय ने सभी लोगों से नियमों का पालन करने और वैक्सीन देने की अपील की है। वैक्सीन लेना रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है।