काम की तलाश में बड़ी संख्या में कामगार खाड़ी देशों में जाते हैं। वहां पर उन्हें बेहतर जॉब ऑपर्च्युनिटी के साथ कई तरह की सुविधाएं भी मिलती हैं। Ministry of Labour के द्वारा जॉब के ऑपरेशनल प्लान की घोषणा कर दी है। इसके तहत हजारों युवाओं को नौकरी प्रदान की जाएगी।
45,000 job opportunities शुरू की गई
बताते चलें कि इस बात की जानकारी दी गई है कि कामगारों के लिए 45,000 job opportunities की घोषणा की गई है। दरअसल मस्कट में एक एनुअल कॉन्फ्रेंस के दौरान इसकी जानकारी दी गई है। इस प्लेन को बेहतर तरीके से एग्जीक्यूट किया जाएगा जिसकी मदद से अधिक से अधिक कामगारों को लाभ मिल सकेगा।
इस प्लान के जरिए कामगारों के लिए 11,000 training और qualification opportunities उपलब्ध है। इसकी मदद से सरकारी क्षेत्र में 10000 नौकरी और प्राइवेट क्षेत्र में 24000 नौकरी की वैकेंसी निकाली जाएगी। योगिता के आधार पर कामगारों को बेहतर सैलरी प्रदान की जाएगी। मंत्रालय के द्वारा “Smart Management” project के तहत पायलट फेस से इसकी शुरुआत की जाएगी।