अन्याय की खबरें आती हैं सामने
कई अलग-अलग देशों से मजदूर खाड़ी देशों में काम करने के लिए जाते हैं। रोजी-रोटी और परिवार का पेट पालने के लिए अपना देश छोड़कर विदेशों में काम करने के लिए जाना पड़ता है। वहां पर मजदूरों के लिए कानून बनाए गए हैं लेकिन कभी-कभी अन्याय की खबरें भी सामने आती हैं।
ओमान श्रम मंत्रालय के द्वारा सभी नियोक्ताओं को यह आदेश दिया गया है कि वह कामगारों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाएं।
नियोक्ता को लेनी होगी कामगार के सुरक्षा की जिम्मेदारी
कामगार जिस साइट पर काम करते हैं वहां पर उनके लिए सुरक्षा के सभी इंतजाम होने चाहिए। साइट पर प्रॉपर वेंटिलेशन का ख्याल रखा जाना चाहिए ताकि कर्मचारियों को फ्रेश हवा मिलती रहे। कर्मचारियों को काम के लिए शुद्ध हवा देना होगा, प्रदूषण में काम कराने वाले आरोपी नियोक्ता पर कार्यवाही की जाएगी।
साइट पर खिड़की होनी चाहिए ताकि शुद्ध हवा आ सके। वेयर हाउस में ventilation vents होने चाहिए। यानी कि जहां भी कामगार काम कर रहे हैं वहां ऑक्सीजन लेवल मेंटेन करना जरूरी है। कोई भी ऐसा उपकरण इस्तेमाल नहीं करना है जिससे कामगारों को क्षति पहुंचे।