बॉर्डर क्रॉसिंग और एयरपोर्ट पर बायोमैट्रिक सिस्टम के द्वारा मिल रही है एंट्री
Kuwait में बॉर्डर क्रॉसिंग और एयरपोर्ट पर बायोमैट्रिक सिस्टम के द्वारा निवासियों और प्रवासियों को एंट्री दी जा रही है। लैंड सी और एयरपोर्ट पर इस तरह की करीब 49 डिवाइस लगाई गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लोगों को इससे किसी तरह की परेशानी नहीं हो रही है।
क्यों लिया गया है यह फैसला?
सरकार के द्वारा लिए गए इस फैसले से लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो रही है। इस फैसले से लोगों की यात्रा और रेसिडेंसी रिन्यूअल पर किसी तरह का फर्क नहीं पड़ा है। मंत्रालय का साफ-साफ कहना है कि इसका मकसद में आवागमन करने वाले लोगों के सुरक्षा डेटाबेस क्रिएट करना है। इससे रेसीडेंसी रिन्यूअल की प्रक्रिया को आसान किया जायेगा।
बताते चलें कि यह fingerprint system केवल उन्हीं लोगों के लिए लागू है जो 21 साल या इससे अधिक उम्र के है। यानी कि जिनका जन्म 2002 या इससे पहले हुआ है। यह सिस्टम अंडर एज वाले लोगों के लिए नहीं है।