अब कोरोना वायरस संक्रमण कम हो रहा है
ओमान में अब कोरोना वायरस संक्रमण कम हो रहा है। ओमान ने भारत समेत कई देशों पर लगी पाबंदी भी हटा लिया है। इसी बीच एक और खबर सामने आई।बुधवार को ओमान के Ministry of Agricultural, Fisheries and Water Resources ने बताया कि कुवैत से आने वाले live birds और उनके उत्पाद पर लगी पाबंदी को हटा दिया गया है।
मंत्रालय ने एक निर्देश जारी कर इस बात की पुष्टि की है
मिली जानकारी के अनुसार ओमान के Ministry of Agricultural, Fisheries and Water Resources ने एक निर्देश जारी कर इस बात की पुष्टि की है कि कुवैत से आने वाले live birds और उनके उत्पाद पर लगी पाबंदी को हटा दिया गया है।