एक नजर पूरी खबर
- ओमान में तेजी से बढ़ रहे है कोरोना के मामले
- आज 206 नए मामलों की हुई पुष्टी
- 4 लोगों की मौत और 154 लोगों ने ठीक होकर की घर वापसी
ओमान में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में आज ओमान स्वास्थय मंत्रालय ने कोरोना के मामलों के आंकड़े पेश करते हुए बताया कि मंगलवार को देश में कुल 206 नए कोरोना मामले सामने आए। नए मामलों के साथ देश में कुल कोरोना संक्रमण के आंकड़ों की संख्या 85,928 तक पहुंच गई है।
ऐसे में ओमानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि आज कोरोना के चलते देश में चार और लोगों की मैत हो गई, जिसके साथ ही महामारी से मरने वालों की संख्या 689 हो गई है।
गौरतलब है कि ओमानी समाचार एजेंसी ओएनए के अनुसार, देश में महामारी को मात देकर घर वापसी करने वाले मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। इसी के तहत अब तक 81,024 लोग कोरोना से ठीक हो चुके है। ऐसे में देश में ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत स्तर 94.2 फीसदी हो गया है। बता दे आज 154 वोगों ने कोरोना से ठीक होकर घर वापसी की है।
GulfHindi.com