एक नजर पूरी खबर
- सऊदी अरब में डॉक्टर निलंबित
- मरीजों की अश्लील वीडियो बनाकर करता था पोस्ट
- हरकतों का खुलासा होने के बाद अस्पताल ने किया निलंबित
सऊदी स्वास्थ्य अधिकारियों ने आज एक बड़े मामले का खुलासा किया। अधिकारियों कहा कि उन्होंने एक कॉस्मेटिक सर्जन को निलंबित कर दिया है क्योंकि उन्होंने मरीजों के शरीर के निजी हिस्सों का वीडियो बनाकर उनके वीडियो को सोशल साइड्य पर ऑनलाइन पोस्ट किया है। अधिकारियों ने कहा कि आरोपी डॉक्टर ने मेडिकल नैतिकता के नियमों का उल्लंघन किया है।
इस मामले पर मंत्रालय की ओर से स्वास्थ्य मंत्री तौफिक अल रबिया ने डॉक्टर को चिकित्सा नैतिकता का उल्लंघन करने के चलते निलंबित कर दिया है। साथ ही उनकी आगे की मेडिकल प्रेक्टिस पर भी रोक लगा दी है।
मंत्रालय ने कहा कि “डॉक्टर ने मरीजों के शरीर के संवेदनशील क्षेत्रों को फिल्माया और उन पर प्लास्टिक सर्जरी करने के बाद पेशे की नैतिकता और नियमों के उल्लंघन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करके नैतिकता को ठेस पहुंचाई।” इस दौरान डॉक्टर के नाम व अस्पताल के नाम का खुलासा नहीं किया है। मामले के खुलासे के बाद मंत्रालय में आरोपी डॉक्टर पर SR10,000 के जुर्माने और प्रैक्टिस लाइसेंस को रद्द करने का दंड सुनाया है।GulfHindi.com