व्यक्ति की चिकित्सा निकासी करनी पड़ी
ओमान के रॉयल एयर फोर्स ने एक व्यक्ति को बचाया है। वह व्यक्ति बीमार था और उसके लिए चिकित्सा निकासी करनी पड़ी जिसके बाद उसे बचाया गया।
व्यक्ति को Muscat Governorate के Royal अस्पताल में पहुंचाया गया
डिफेंस मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि ओमान रॉयल एयर फोर्स की एक हेलीकॉप्टर ने एक बीमार व्यक्ति की चिकित्सा निकासी की। उन्हें Musandam Governorate के Khasab Air Base से South Al Batinah Governorate के Al Musanah Air Base में ट्रांसफर किया गया। इसके बाद उसे Muscat Governorate के Royal अस्पताल में पहुंचाया गया।