दो वाहन चालकों के साथ भयानक हादसा हो गया
Umm Al Quwain में दो वाहन चालकों के साथ भयानक हादसा हो गया। यह हादसा Emirates Road के Madhhab इलाके में हुआ। Umm Al Quwain Police ने बताया कि क्रेन ऑपरेटर 20 टन का concrete pipe हटा रहा था तब यह हादसा हुआ। आंतरिक मंत्रालय ने बचाव अभियान का वीडियो भी पोस्ट किया है।
कार पर ही गिर गया
लेकिन वह कार पर ही गिर गया। एक वाहन चालक को काफी चोटें आईं हैं जिसे Sheikh Khalifa अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही बचाव टीम मौके पर पहुंची और उन्हें बचाने की कोशिश में जुट गई।