बढ़ती गर्मी के कारण धूप में कामगारों को हो रही है परेशानी
ओमान में बढ़ती गर्मी के कारण कामगारों को धूप में काम करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी संबंध में अधिकारियों के द्वारा नए नियमों की घोषणा की गई है। इस बात की जानकारी दी गई है कि कंस्ट्रक्शन साइट और ओपन एरिया में चुनिंदा समय के लिए काम को बंद रखा जाएगा ताकि कामगारों को परेशानी ना हो।
कब से कब तक रहेगी पाबंदी?
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि यह पाबंदी कंस्ट्रक्शन साइट और ओपन एरिया में 12:30 p.m से लेकर 3:30 p.m तक लागू रहेगा। अगले तीन महीने तक कामगारों की राहत के लिए यह नियम लागू रहेगा।
बताते चलें कि मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए बयान में इस बात की जानकारी दी गई है कि Ministry of Labour के द्वारा सभी बिजनेस मालिकों को “midday work stoppage policy” को पालन करने की सलाह दे दी है। जून, जुलाई और अगस्त अगले तीन महीने यह नियम लागू रहेंगे। 12:30 p.m से लेकर 3:30 p.m तक कामगारों से खुले में काम नहीं कराया जा सकता है।